नोटबंदी पर किराड़ी जिला काँग्रेस का विशाल प्रदर्शन - Congress strike on currency ban

नई दिल्ली। गत दिवस दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमिटी के आव्हान पर जिला किराड़ी कांग्रेस ने रोहिणी सेक्टर 24 में विशाल धरना प्रदर्शन किया गया । ये धरना मुख्यतः केंद्र सरकार द्वारा अचानक बिना किसी प्लांनिग के किये गए नोटबंदी के बाद आम जनमानस को हुए तकलीफ को लेकर था । इस धरने में प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी पी. सी. चाको उपस्थित होकर धरना को संबोधित करते हुए नोटबंदी से उपजे परेशानी को जनता के बीच बताया । धरना जिला कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार के देखरेख और ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष यतेश कौशिक के नेतृत्व में किया गया । धरना को संबोधित करते हुऐ जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने बताया कि नोटबंदी ने देश के अंदर भूचाल ला दिया है आम आदमी परेशान है लेकिन केंद्र की मोदी सरकार अपने मित्रों को संभालने में लगे हुए है । उन्हें देश की जनता के दुखदर्द का अहसास नहीं है । आज के धरने में उपस्थित विशाल जनसमूह ने ये सन्देश भी दे दिया है कि केंद्र सरकार हर मोर्चे पर विफल हो रही है ।आगामी चुनाव में जनता उन्हें सबक सिखायेगी। वहीँ कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे ब्लॉक अध्यक्ष यतेश कौशिक ने बताया कि आज यहाँ जितनी भीड़ एकत्रित हुई है वो केंद्र सरकार को चेतावनी है । उनकी मनमानी आम जनता की परेशानी आखिर कब तक। अब देश की जनता जाग चुकी है इस सरकार को करारा जबाब देने के लिए । रोहिणी जैसे इलाके में इतनी भीड़ ये सन्देश देने में कामयाब हो गई की केंद्र की मोदी सरकार के कथनी और करनी में कितना फर्क है । मुझे आज इस जनसभा में उपस्थित भीड़ के माध्यम से ये प्रतीत हो रहा है आम जनता कांग्रेस के सरकार में कितना खुश रहती थी । पुनः इनकी ख़ुशी लौटेगी और दिल्ली और देश में कांग्रेस की सरकार बनेगी । इस धरने में किराड़ी जिला कांग्रेस के सभी पदाधिकारी मौजूद हुए।

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment