वार्ड न, 45 रोहिणी में भगवान महावीर द्वार का नामकरण - Bhagwan Mahavir, News

आज दिनांक 19 फ़रवरी को वार्ड 45 रोहिणी में भगवान महावीर द्वार का उद्घाटन किया गया । इस उद्घाटन में अपना आर्शीवाद देने के लिए उपप्रवर्तनी स्नेहमूर्ति श्री स्नेह कुमारी जी महाराज, दिव्य साधिका प्रवचन प्रभाविक श्री रश्मि जी महाराज, भाजपा बाहरी जिला के अध्यक्ष विनय रावत,पूर्व जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता संसार सिंह, वार्ड 45 की निगम पार्षद संजना सिंह,श्रीनिवास जैन(अध्यक्ष एस. एस. जैन सभा सेक्टर 3 रोहिणी),सतेंद्र जैन(अध्यक्ष श्री पार्श्वनाथ जैन ध्यान साधना केंद्र)ने अपने कर कमलों से द्वार का उद्घाटन किया । इस मौके पर अपने संबोधन में जिलाध्यक्ष विनय रावत ने निगम पार्षद संजना सिंह के द्वारा क्षेत्र में किये जा रहे विकास कार्यो की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि आज इनके द्वारा छेत्र में महापुरुष के नाम से द्वार का किया गया नामकरण अतुलनीय है । वहीँ कार्यक्रम को संबोधित करते हुये भाजपा के वरिष्ठ नेता संसार सिंह ने कहा कि जैन समाज से कुछ सीखने की जरुरत है धर्म का प्रचार हम सभी को मिलकर करना चाहिए आज हम कृतसंकल्पित है कि आने वाले दिन में भगवान पार्स्वनाथ के नाम से किसी रोड या द्वार या पार्क का नामकरण किया जायेगा । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही निगम पार्षद संजना सिंह ने बताया कि महापुरुषों ने हमें जीवन जीने का सही मार्ग बताया है आज हम सभी का कर्तव्य बनता है कि उनको किसी न किसी माध्यम से अपने यादो में बसा लें । इस मौके पर अन्य गणमान्य लोगों में अनिल जैन जी , जीवन राम जैन , सुरेदर जैन , सन्तोष जैन , नरेश जैन ,जयवीर जैन जी ,सुरेश जैन , सुशील जैन,भाटिया राम गोयल, रामविलास सिंघल प्रधान,राजेश जैन व सभी एस .एस . जैन सभा के पदाधिकारी मोजुद रहे व कार्यक्रम की रचना धर्मवीर कटारियाजी , महामंत्री गौरव मित्तल , मर्यतुंजय त्यागी, अनिता सेनी , मधुसधन शरण शर्मा, संजीव , दीपक, दिनेश नागपाल , साधना तिवारी, पवन यादव व विकास खतरी पूर्व ज़िला उपाध्य्श ने देखरेख में हुआ व सभी व्यवस्था में रहे।








Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment