उत्तराखंड में सिर्फ छह घंटे ही खुलेंगी शराब की दुकानें - Liqor shops open only 6 hous in uttarakhand

उत्तराखंड में लगातार शराब के खिलाफ चल रहे आंदोलन के पक्ष में सूबे की त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. इसके तहत अब सूबे में सिर्फ छह घंटे ही शराब की दुकानें खुलेंगी. अभी तक ये दुकाने 14 घंटे खुलती थीं. वहीं, उत्तर प्रदेश में शराबबंदी की अटकलों को राज्य के आबकारी मंत्री ने खारिज कर दिया है. आबकारी मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि फिलहाल राज्य में पूर्ण शराबबंदी की कोई योजना नहीं है, बल्कि राज्य सरकार राजस्व बढ़ाने के उपाय खोज रही है.

नए फैसले के तहत अब शाम तीन बजे से लेकर रात नौ बजे तक ही शराब की दुकानें खुलेंगी. इसके अलावा शराब की दुकानें पूरी तरह बंद रहेंगी और इनकी बिक्री नहीं की जा सकेगी. सूबे की नई सरकार के इस फैसले से पहले अभी तक शराब की दुकानें खुलने का समय सुबह 8 बजे से लेकर रात 10 बजे तक थी. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के हाईवे पर शराब की दुकानों पर पाबंदी के बाद देश में लगभग साढ़े 8 हजार दुकानों में से 5 हजार से ज्यादा दुकानें या तो बंद हो चुकी हैं, या फिर विरोध के कारण लाइसेंस सरेंडर कर दिया है.




Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment