अब कौन संभालेगा बाबा की अरबों की विरासत?- Who Will Take Care Of Babas

हिसार: राम रहीम को अब कम से कम 7 साल जेल में रहना होगा, ऐसे में सवाल उठ रहा है कि कौन उनकी गद्दी संभालेगा। पंजाब-हरियाणा कोर्ट ने डेरा की संपत्तियों को जब्त करने का ऐतिहासिक फैसला सुनाया है, लेकिन फिर भी यह जानना जरूरी है कि गुरमीत राम रहीम के जेल जाने के बाद अब डेरा की सत्ता किसके साथ होगी।

क्या गुरमीत ही बने रहेंगे प्रमुख?
एक चर्चा इस बात की भी है कि मौजूदा डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम आगे भी डेरा सच्चा सौदा की कमान संभाले रख सकते हैं। वह जेल से ही अपने साम्राज्य को चला सकते हैं क्योंकि उन्होंने अब तक इस मामले में कोई घोषणा नहीं की है।


डेरा प्रमुख के तौर पर सभी की आंखें 35 साल की गुरु ब्रह्मचारी विपसना पर टिकी हुई हैं। विपसना डेरा में दूसरे स्थान पर मानी जाती हैं। वह ही हैं जिनके पास अपनी ओर से चीजों पर फैसला करने का एकमात्र अधिकार है। विपसना ने ग्रैजुएशन तक की पढ़ाई डेरा द्वारा चलाए जाने वाले गर्ल्स कॉलेज से ही पूरी की है। उनके अंडर 250 लोगों की टीम काम करती है जिसमें से करीब 150 महिलाएं हैं। विपसना डेरा द्वारा संचालित सामाजिक सेवा परियोजनाओं का संचालन करती हैं।

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment