वैश्विक मंच पर फर्जी तस्वीर दिखाए जाने जैसी घटनाओं को रोकने के लिए होगा विचार - fake photo against india un says will think about dealing with such incidents

संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र महासभा अध्यक्ष मिरोस्लाव लजाक ने कहा है कि वह इस वैश्विक मंच को फर्जी तस्वीर के लिए इस्तेमाल करने से रोकने के लिए सुझावों पर निश्चित रूप से विचार करेंगे. उनकी यह टिप्पणी पाकिस्तान द्वारा वैश्विक मंच पर गाजा की एक घायल लड़की की तस्वीर को कश्मीर में पेलेट गन पीड़िता की तस्वीर के रूप में दिखाए जाने के कुछ दिन बाद आई है.


आतंकवाद के मुद्दे पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा पाकिस्तान को फटकार लगाए जाने के बाद जवाब देने के अपने अधिकार का इस्तेमाल करते हुए संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की स्थाई प्रतिनिधि मलीहा लोधी ने शनिवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा के मंच पर एक लड़की की तस्वीर दिखाई थी और कहा था कि यह कश्मीर की एक पेलेट गन पीड़िता की तस्वीर है। तस्वीर में लड़की का चेहरा बुरी तरह रक्तरंजित दिख रहा था.

मलीहा ने कहा था, ‘‘यह भारतीय लोकतंत्र का चेहरा है.’’ लेकिन यह तस्वीर इजरायली हमले की कथित पीड़िता एवं गाजा निवासी 17 वर्षीय रव्या अबू जोमा की थी और जो 2014 में अमेरिकी फोटो पत्रकार हीदी लेवाइन ने खींची थी. मलीहा ने गाजा की लड़की की तस्वीर को कश्मीर की पेलेट गन पीड़िता की तस्वीर के रूप में पेश किया था.


लजाक से पूछा गया कि क्या वैश्विक मंच पर फर्जी तस्वीर दिखाए जाने जैसी घटनाओं को रोकने के लिए वह कोई कदम उठाना चाहेंगे। इस पर उन्होंने कहा, ‘‘मैं निश्चित तौर पर आपके सुझाव के बारे में विचार करूंगा.’’साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह कूटनीति का मामला है. उन्होंने कहा,‘‘इसका जवाब मुझे नहीं देना है. यह संबंधित प्रतिनिधियों से जुड़ा है. मैं महासभा के अध्यक्ष के रूप में अपने पद का उपयोग करना चाहता हूं, न कि दुरुपयोग.’’

नई दिल्ली ने सोमवार को कहा था कि पाकिस्तान ने भारत के बारे में झूठ फैलाने के लिए फर्जी तस्वीर दिखाकर संयुक्त राष्ट्र महासभा को गुमराह करने की कोशिश की है.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment