अयोध्या में योगी आदित्यनाथ मनाएंगे इतिहास की सबसे बड़ी दीवाली, सरयू पर जलाए जाएंगे लाखों दीए - Yogi Adityanath's Diwali

अयोध्या में इतिहास की सबसे बड़ी दीवाली मनाने की तैयारी चल रही है. भगवान राम के आगमन के लिए अयोध्या पूरी तरह तैयार है. सरयू नदी पर राम की पैड़ी में आज दीप उत्सव मनाया जाएगा. अयोध्या में तैयारी ऐसी है जैसे जमाने पहले भगवान राम के बनवास से लौटने के बाद यहां दिवाली मनाई गई थी. बस पुष्पक विमान की जगह राम और सीता हेलीकॉप्टर से अयोध्या आएंगे, जिनका मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने कैबिनेट के साथ राजतिलक करेंगे.

इस मौके पर सरयू घाट पर क़रीब दो लाख दिए भी जलाए जाएंगे. इसके अलावा आज यहां लेजर शो के अलावा रामलीला का मंचन भी किया जाएगा, जिसके लिए थाईलैंड और श्रीलंका से भी कलाकार यहां पहुंचे हुए हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या के लिए कई योजनाओं की भी शुरुआत करेंगे. माना जाता है कि त्रेता युग में 14 साल का बनवास काटकर और लंका विजय कर अयोध्या लौटे भगवान राम का जोरदार स्वागत किया गया था और राम की नगरी को दीपों से सजाया गया था.

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment