दिग्विजय सिंह की पत्नी को लेकर विवादित बयान दिया सांसद मनोहर उंटवाल ने - bjp mp manohar untwal makes controversial remarks against congress leader digvijays wife

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोहर उंटवाल कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह पर निशाना साधने के चक्कर में कुछ ऐसा कह गये जिसकी वजह से उन्हें बाद में सफाई देनी पड़ी. दरअसल, बीजेपी सांसदमनोहर उंटवाल ने नर्मदा यात्रा में हिस्सा लेने पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर उनकी पत्नी को लेकर न सिर्फ विवादित बयान दिया है, बल्कि यह अपमानजनक भी है. मध्य प्रदेश के देवास से सांसद मनोहर उंटवाल ने गुरुवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि 'दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश के लिए कुछ नहीं किया लेकिन दिल्ली से एक आइटम जरूर लेकर आ गए. नर्मदा यात्रा पर निकल गए. अभी कह रहे हैं कि साधुओं को लाल बत्ती दे दी, उनसे इनको तकलीफ हो रही है.'

हालांकि, बयान पर बढ़ता विवाद देख तुरंत सांसदमनोहर उंटवाल ने सफाई भी दे दी. उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि 'मैं दिग्विजय सिंह जी का बहुत सम्मान करता हूं और महिलाओं की भी इज्जत करता हूं. मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया. मैंने किसी तरह से उनकी पत्नी के बारे में नहीं कहा है. '




गौरतलब है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने जिले के बरमान घाट पर अपनी लगभग 3,300 किलोमीटर लंबी नर्मदा परिक्रमा यात्रा 9 अप्रैल को पूरी की.

दिग्विजय ने अपनी पत्नी अमृता राय के साथ इसी बरमान घाट से पिछले साल 30 सितंबर को नर्मदा पूजन के बाद यह परिक्रमा शुरू की थी. इस यात्रा में पूर्व सांसद रामेश्वर नीखरा एवं नारायण सिंह अमलाबे सहित उनके कई समर्थक नर्मदा नदी के दोनों किनारे करीब 3,300 किलोमीटर की पदयात्रा करने के बाद 9 अप्रैल को बरमान घाट पर पहुंचे.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment