मोदी की सभा में कोई गांव वाला न जाए: नक्सलि - naxalites decreed no people should go to the meeting of prime minister narendra modi

भोपाल: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 14 अप्रैल को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में कोई गांव वाला न जाए... यह फरमान जारी किया है माओवादियों ने. सूत्रों के अनुसार गांव-गांव में बैठकें लेकर नक्सली लोगों को सभा में जाने से मना कर रहे हैं.

खुफिया सूत्रों की मानें तो भैरमगढ़ के अंदरूनी क्षेत्रों के ग्रामीणों को नक्सलियों ने हिदायत दी है कि यदि राजनैतिक पार्टी के लोग गाड़ियों में लेने आते हैं तो उन्हें मार भगाओ. बीजापुर में बीजेपी ने एक लाख से अधिक भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है.



माओवादियों ने मोदी के आने के विरोध में बीजापुर-भोपालपट्टनम मार्ग पर पोस्टर दो दिन पहले लगाए थे. सबसे पहले नक्सलियों ने बीजापुर-भोपालपट्टनम सड़क पर महादेव घाट के पास बड़ी संख्या में पोस्टर फेंके. पर्चे में नक्सलियों ने प्रधानमंत्री मोदी पर बस्तर के विकास के नाम पर अमूल्य खनिज संपदा को कारोबारियों को सौंपने का आरोप लगाया है.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment