चीन में झील किनारे मोदी और चिनफिंग की चाय पर चर्चा-Pm Modi Second Day In China

वुहान मुलाकात पर विदेश मंत्रालय का बयान मोदी-चिनफिंग की मुलाकात को लेकर विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि भारत और चीन के बीच अंतरराष्ट्रीय महत्व के द्विपक्षीय संबंधों पर कोई समझौता नहीं हुआ है, बस चर्चा हुई है। भारतीय विदेश सचिव ने बताया कि... - दोनों नेताओं ने आतंकवाद की कड़ी आलोचना की है - दोनों देश पीपल-टू-पीपल संबंधों को मजबूत बनाने की कोशिश करेंगे - भारत और चीन के बीच व्यापार संतुलन को लेकर भी बातचीत हुई - दोनों देशों के बीच सीमावर्ती इलाकों में शांति बनाए रखने पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिवसीय चीन यात्रा का आज दूसरा और आखिरी दिन है। आज फिर पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच मुलाकात हुई। दोनों नेता ईस्ट लेक के किनारे टहलते दिखे, जहां उन्होंने कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। झील किनारे चाय की चुस्कियां लेते हुए दोनों नेताओं ने कई अहम मुद्दों पर बात की। इसके साथ ही ईस्ट लेक में ही दोनों नेताओं ने नौका विहार भी किया। चीन के वुहान शहर में ईस्ट लेक के किनारे पीएम मोदी और राष्‍ट्रपति शी चिनफिंग के बीच चलते-फिरते बात हुई। ये नदी या झील किनारे कूटनीति का ये अनोखा प्रदर्शन है। इससे पहले भी मोदी इस तरह की वार्ता करते रहे हैं। इसके अलावा मोदी-चिनफिंग लंच भी एक साथ करेंगे।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment