ये हैं UPSC सिविल परीक्षा के 5 टॉपर, इंजीनियर्स का रहा दबदबा- Upsc Civil Services Examination

संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विसेज परीक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. यह परीक्षा भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और केंद्रीय सेवाओं और अन्य सरकारी विभाग के 980 पदों के लिए आयोजित की गई थी. आइए जानते हैं इस परीक्षा में टॉप करने वाले पांच उम्मीदवारों की कहानी... अनुदीप ने पहली बार में नहीं बल्कि पांचवीं बार में यह आईएएस बनने का सपना पूरा किया है. इससे पहले उन्हें आईआरएस कैडर मिल गया था और उन्हें कस्टम एंड सेंट्रल एक्साइज ऑफिसर के पद पर नियुक्त किया गया था. वे अनुदीप भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) में असिस्टेंट कमिश्नर पद पर तैनात हैं. अनुदीप ने मेटपल्ली स्थित श्री सूर्योदय हाई स्कूल से पढ़ाई की और उसके बाद बीटेक (इलेक्टॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटशन) की पढाई के लिए बिट्स पिलानी में एडमिशन लिया. उन्होंने साल 2011 में ग्रेजुएशन कर ली थी. इसके बाद उन्होंने हैदराबाद में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर गूगल में नौकरी शुरू कर दी. हालांकि इस दौरान उन्होंने सिविल सेवा की परीक्षा की तैयारी जारी रखी. बता दें कि उन्होंने पहली बार परीक्षा दी तो वो इंटरव्यू में रह गए, उसके बाद उन्होंने 2013 में दूसरी बार परीक्षा दी और आईआरएस पद पर चयनित हुए. हालांकि उन्हें आईएएस बनना था और उन्होंने फिर भी अपनी तैयारी जारी रखी. दूसरे स्थान पर हरियाणा की रहने वाली अनु कुमारी ने कब्जा किया है. अनु शादीशुदा हैं और उनका चार साल का एक बेटा भी है. अनु ने दिल्ली यूनिवर्सिटी की हिंदू कॉलेज से फिजिक्स ऑनर्स में ग्रेजुएशन की है और आईएमटी नागपुर से एमबीए की पढ़ाई की है. यह अनु का दूसरा अटेंप्ट था, जिसमें उन्होंने अपने सपने को पूरा किया. सिविल सर्विसेज की तैयार करने से पहले अनु नौ साल से एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी कर रही थीं. उन्होंने साल 2016 में पहली बार परीक्षा दी थी और दो महीने तैयारी की, लेकिन वो एक नंबर से प्री परीक्षा में पास होने से रह गई. हालांकि अनु इसे अपना पहली ही प्रयास मानती है, क्योंकि उन्होंने इस प्रयास में अच्छे से तैयारी की थी. परीक्षा में कुल 990 उम्मीदवार शामिल हुए थे, इनमें 750 पुरुष और 240 महिलाएं थीं.सचिन गुप्ता- सचिन गुप्ता हरियाणा के सिरसा के रहने वाले हैं और उन्होंने तीसरी रैंक हासिल की है. सचिन पटियाला की थापर यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके हैं. पढ़ाई करने के बाद उन्होंने गुरुग्राम की एक कंपनी में काम करना शुरू किया. उसके बाद उन्होंने यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा के लिए नौकरी छोड़ कोचिंग शुरू कर दी. अपने पहले प्रयास में उन्होंने 575वीं रैंक हासिल की थी, लेकिन उन्होंने फिर परीक्षा दी और तीसरा स्थान हासिल किया.वहीं चौथे स्थान पर 1994 में जन्में अतुल प्रकाश ने कब्जा किया है. वे बिहार के बक्सर जिले के रहने वाले हैं और वे आईआईटी दिल्ली से पढ़ाई कर चुके हैं. हालांकि उनका सपना आईएएस बनने का था और उन्होंने यह सपना पूरा कर लिया.टॉप 5 में हरियाणा के तीन उम्मीदवारों ने जगह बनाई है. पांचवें स्थान पर महेंद्रगढ़ के रहने वाले प्रथम कौशिक का नाम है, जो इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके हैं. उनके पिता नरेंद्र कौशिक डेप्युटी एक्साइज और टेक्सेशन कमिश्नर हैं. उनका भी यह दूसरा प्रयास हैं.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment