विदेश से लौटे राहुल गांधी, अगले सप्ताह नए अध्यक्ष का चुनाव करेगी कांग्रेस पार्टी?- Loktantra Ki Buniyad

नई दिल्ली राहुल गांधी विदेश से लौट आए हैं। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि कांग्रेस पार्टी अपना नया अध्यक्ष चुनने के लिए अगले हफ्ते कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक बुलाएगी। पार्टी के अंदर की गतिविधियों से वाकिफ सूत्रों ने कहा कि कुछ दिनों में मीटिंग की तारीख तय हो जाएगी और जल्द ही बैठक बुला ली जाएगी। पार्टी नेतृत्व को लेकर पैदा हुआ गतिरोध खत्म करने के लिए उचित कैंडिडेट की तलाश पर कई बार अनौपचारिक माथापच्ची हो चुकी है। लगता है कि यह प्रक्रिया अब आखिरी पड़ाव पर आने को है। एक वरिष्ठ नेता ने कहा, 'कांग्रेस वर्किंग कमिटी (सीडब्ल्यूसी) की मीटिंग अगले हफ्ते बुलाने पर विचार हो रहा है। देखते हैं क्या होता है।' सूत्रों ने कहा कि कुछ नाम चयनित हो गए हैं, लेकिन आखिरी फैसला सीडब्ल्यूसी के सदस्यों को ही लेना है। हालांकि, कांग्रेस में प्रबल धारणा यही है कि पार्टी संभावित उम्मीदवार पर अनौपचारिक फैसला ले लेगी और फिर उसपर सीडब्ल्यूसी की स्वीकृति दिलवा दी जाएगी। पार्टी का एक अधिकारी यह स्पष्ट करने से बच रहा था कि क्या सीडब्ल्यूसी ही सही मायने में अगले अध्यक्ष का चुनाव करेगी या फिर वह पहले से तय फैसले पर सिर्फ मुहर लगाकर अपनी जिम्मेदारी निभा देगी। राहुल गांधी ने 23 मई, 2019 को लोकसभा चुनाव परिणाम आने के दो दिन बाद ही कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे का ऐलान कर दिया। राहुल तब से लगातार यही कह रहे हैं कि वह नए अध्यक्ष की चयन प्रक्रिया से अलग रहेंगे। उन्होंने बार-बार कहा कि कांग्रेस का अगला अध्यक्ष गांधी परिवार से नहीं होगा। जब एक अनौपचारिक नेतृत्व समूह ने नए अध्यक्ष के लिए आम सहमति बनाने की कोशिश की तब लगा कि मामला आसानी से निपटा लिया जाएगा, लेकिन नई पीढ़ी के नेताओं ने इस प्रक्रिया की वैधता पर सवाल उठाया तो फिर सबकुछ ठंडे बस्ते में चला गया।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment