मल्लिकार्जुन खड़गे को आ रहे हैं धमकी भरे फोन - congress leader mallikarjun kharge said receiving threat calls

बेंगलुरू : लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि उनके पास पिछले कुछ महीनों से धमकी भरे फोन आ रहे हैं. खड़गे ने बेंगलुरू से करीब 600 किलोमीटर दूर कलबुर्गी में संवाददाताओं से कहा, ‘‘ मैं इस मामले को लोकसभा अध्यक्ष (सुमित्रा महाजन) और गृह मंत्री राजनाथ सिंह के संज्ञान में लाया हूं.’’

कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्होंने दिल्ली के तुगलक थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने यह नहीं बताया कि उन्हें किस तरह की धमकियां दी गईं.

खड़गे ने कहा, ‘‘ लोग सोचते हैं कि वे मुझे शांत कर देंगे या मुझे मेरा काम करने से रोक देंगे. उनको यह पता होना चाहिए कि शायद उसी वक्त मेरी मौत हो जाती जब मैं छह साल का था और मेरी घर में आग लग गई थी और मेरे माता- पिता एवं दूसरे रिश्तेदारों की मौत हो गई थी. अब मैं 76 साल का हूं और इसलिए इन 70 वर्षों को अतिरिक्त मानता हूं.’’

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment